पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का सख्त रवैया पाकिस्तानियों के लिए चुनौती बन गया है. पाकिस्तान से भारत आए लोगों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम मिलने के बाद अब लोगों के वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है, यही कारण है कि अटारी बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.
सार्क वीजा पर भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत से बाहर निकलने की समयसीमा 26 अप्रैल को समाप्त हो गई, जबकि मेडिकल वीजा पर आने वालों को छोड़कर बाकी के लिए यह आज यानी रविवार, 27 अप्रैल को समाप्त होने वाली है. आज भारत छोड़कर उन्हें अपने देश जाने का अंतिम दिन है, जिसके कारण समय खत्म होने से पहले बड़ी संख्या में लोग अटारी बॉर्डर पर नजर आए. इसके अलावा, जो पाकिस्तानी नागरिक मेडिकल वीजा पर भारत आए हैं, उन्हें 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है और उनका वीजा तब तक वैध माना जाएगा.
Also Read This: Punjab News: हाई कोर्ट ने 132 न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला, देखिए पूरी सूची…

भारत ने दी चेतावनी
भारत ने चेतावनी दी है कि जो लोग समय सीमा बीतने के बाद भी देश से बाहर नहीं निकलेंगे, उन्हें नए आव्रजन और विदेशी अधिनियम, 2025 के तहत कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. यही कारण है कि पाकिस्तानी नागरिक समय सीमा के भीतर अपने देश पहुंचने के लिए कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
Also Read This: 31 मई तक पंजाब हो नशामुक्त: डीजीपी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें