नई दिल्ली। पुलवामा अटैक के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के दो भाईयों सहित 44 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शहरयार ने इसकी पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि मसूद अजहर के भाई भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर समेत 44 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शहरयार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पाकिस्तान सरकार ने यह कार्रवाई किसी के दबाव में नहीं की है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शहरयार ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने जो डोजियर सौंपा है, उसमें मसूद के इन दोनों भाइयों का नाम भी शामिल था. मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान ने नेशनल एक्शन प्लान के तहत एक बैठक की थी. जिसमें सभी प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि मुफ़्ती अब्दुल रऊफ़ ने ही मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए IC-814 विमान का अपहरण किया था.
आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में फिदायीन हमला हुआ था इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के पीछ जैश का हाथ होने के पुख्ता सबूत मिले थे. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी शिवरों पर एयर स्ट्राइक किया था. जिसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति थी. इस पूरे मामले में पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव था कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे.