दिल्ली. पाकिस्तान की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है. देश की हालत इतनी खराब है कि अब पीएम इमरान खान के सलाहकार उनको सलाह दे रहे हैं कि लोगों के पनीर खाने पर प्रतिबंध लगाया जाय ताकि पनीर का आयात न करना पड़े.
इमरान के सलाहकारों ने कहा कि पाकिस्तान में काफी मात्रा में पनीर और स्मार्टफोन का आयात विदेशों से किया जाता है. जिसके चलते सरकार को भारी मात्रा में डालर के जरिए इन आयातों का भुगतान करना पड़ता है. चूंकि देश से निर्यात न के बराबर होता है इसलिए पाकिस्तान कम से कम चीजों का आयात करना चाहता है.
हाल ही में सरकार द्वारा गठित इकानामिक एडवायजरी काउंसिल ने सुझाव देते हुए कहा कि सभी आयातित वस्तुओं पर बैन लगा देना चाहिए ताकि देश को बार बार कर्ज न लेना पड़े. सलाहकारों ने एक साल के लिए पनीर, गाड़ियों, स्मार्टफोन औऱ फलों के आयात की सलाह दी है. जिससे देश को करीब 5 बिलियन डालर की बचत होगी.
माना जा रहा है कि पीएम इस सलाह पर बेहद जल्द अमल करने वाले हैं औऱ देश में लोगों को अब पनीर नहीं नसीब होगा साथ ही स्मार्टफोन भी पाकिस्तान के लोगों के लिए बेहद मुश्किल चीज हो जाएगी.