अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रहा है. पंजाब के अमृतसर के अजनाला सेक्टर में पंज गराई पोस्ट के पास ड्रोन के जरिए दो पैकेट फेंके गए हैं. फिलहाल बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुरदासपुर सेक्टर के पंज गराई इलाके में मंगलवार देर रात करीब एक बजे पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज सुनी गई, जिसके बाद सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी की. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में तलाशी के दौरान अब तक संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ पीले रंग के दो पैकेट बरामद किए गए हैं।’’

दिल्ली की अदालत ने आतंकी मॉड्यूल मामले के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज की

 

संदिग्ध पैकेट ड्रोन से गिराए जाने का अंदेशा

बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि ये पैकेट ड्रोन से गिराए गए. अधिकारी ने कहा कि पैकेट में एक पिस्तौल भी लिपटी हुई थी और यह खेप बाड़ से लगभग 2.7 किलोमीटर की दूरी पर एक खेत में मिली थी. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ड्रोन गिर गया या वह गायब हो गया.

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी की ED हिरासत 11 फरवरी तक बढ़ी

 

पहले भी पाकिस्तान कर चुका है नापाक हरकत

इससे पहले दिसंबर महीने में फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास बीएसएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया था. यह ड्रोन भी पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल हो रहा था. इस ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर मार गिराया गया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई को लिए इन दिनों ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बीच पाक के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए बीएसएफ ने भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है.