रायपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच आए दिन जंग के हालात बने रहते हैं। सीमा में अक्सर ही तनाव की स्थिति रहती है। लेकिन एक और क्षेत्र है जहां दोनों देशों में लगातार लड़ाई छिड़ी रहती है और वह है सायबर स्पेस।

दोनों देशों के हैकर एक दूसरे के देशों की वेबसाईट हैक करके उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। ताजा मामले में पाकिस्तान की सरकारी वेबसाईट को हैक कर ली गई है। साइट जैसे ही ओपन किया जाता है। उसमें 15 अगस्त हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ तिरंगे में बना अशोक चक्र की फोटो आती है, फोटो में शहीदे आजम भगत सिंह और महात्मा गांधी की तस्वीर बनी हुई है। साथ ही नीचे पूरा राष्ट्रगान लिखा हुआ है।

साइट को नीओ नाम के हैकर ने हैक की है। जाहिर है इस वेबसाइट को किसी भारतीय ने हैक की है। पाकिस्तान ही नहीं भारतीय वेबसाईट भी पाकिस्तानियों के निशाने पर रहती है। कुछ महीनों पहले पाकिस्तान के हैकरों ने भारतीय वेबसाईट भी इसी तरह हैक की थी।