Palak Momos Recipe: अगर आप भी मोमो के दीवाने हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है. आजकल यंग जनरेशन में मोमो का क्रेज किसी से छुपा नहीं है. शाम होते ही चाय के साथ मोमो खाने का मन हो ही जाता है. लेकिन अकसर यही सोच परेशान करती है कि मोमो मैदे से बनते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक होता है.
मैदा पचने में भारी होता है और आंतों में चिपककर कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को न्योता देता है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लाए हैं एक हेल्दी ट्विस्ट – पालक से बने हरे-भरे मोमो! ये दिखने में भी शानदार लगते हैं और स्वाद में भी कमाल के होते हैं. सबसे खास बात – ये आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि…
Also Read This: Skin Care Tips: गर्मी में खीरा से बनाएं टोनर और रोल-ऑन, त्वचा हो जाएगी बेहद खूबसूरत…

सामग्री (Palak Momos Recipe)
- पालक – 100 ग्राम
- गेहूं का आटा – 1 कप
- नमक – स्वाद अनुसार
- तेल – आधा चम्मच
- इंस्टेंट नूडल्स (मैगी) – 1 पैकेट
- पत्ता गोभी – आधा कप (बारीक कटी हुई)
- पनीर – 1 पीस (कद्दूकस किया हुआ)
- काली मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
Also Read This: Photography Tips: प्रोफेशनल कैमरे जैसी शानदार तस्वीरें चाहिए? ये स्मार्टफोन टिप्स जरूर आजमाएं…
विधि (Palak Momos Recipe)
- पालक का आटा तैयार करें: सबसे पहले पालक को अच्छी तरह धोकर मिक्सी में पीस लें. अब इस पालक पेस्ट में स्वाद अनुसार नमक मिलाकर आटा गूंथ लें. आटे को ढककर थोड़ी देर के लिए रख दें.
- फिलिंग तैयार करें: एक पैन में थोड़ा पानी गर्म करें और नूडल्स (मैगी) पका लें. जब यह ठंडी हो जाए, तो अलग रखें. अब एक और पैन में थोड़ा तेल डालकर पत्ता गोभी और अन्य सब्जियों को हल्का सा भून लें.
- स्टफिंग मिलाएं: ठंडी हुई नूडल्स, भुनी हुई सब्जियों और कद्दूकस किया पनीर को एक बाउल में अच्छे से मिला लें. ऊपर से थोड़ा काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लें. आपकी स्टफिंग तैयार है.
- मोमो बनाएं: अब पालक वाले आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें. हर पूड़ी में स्टफिंग रखें और मोमो का आकार दें (जो भी पसंद हो – गोल या आधा चांद जैसा). अच्छे से सील कर दें ताकि भाप में खुलें नहीं.
- भाप में पकाएं: एक बड़े बर्तन में पानी उबालें. ऊपर एक छिद्र वाली चलनी या इडली स्टैंड रखें और हल्का सा तेल लगाएं ताकि मोमो चिपके नहीं. अब उसमें मोमो रखें और बर्तन को अच्छे से ढक दें. 15-20 मिनट तक भाप में पकाएं.
- तैयार हैं हेल्दी मोमो: बस हो गए आपके हेल्दी पालक मोमो तैयार! अब इन्हें अपनी पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ गरमा-गरम सर्व करें.
फायदे (Palak Momos Recipe)
- पालक से शरीर को आयरन और फाइबर मिलेगा
- गेहूं का आटा मैदे से कहीं ज्यादा हेल्दी
- पनीर और सब्जियों से मिलेगा प्रोटीन और विटामिन
- बिना तले, सिर्फ भाप में पकने से कैलोरी भी कम
Also Read This: गर्मियों में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं नारियल तेल, और देखें इसका कमाल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें