Palakkad Viral Video: केरल (Kerala) में कट्टरवादिता मुस्लिम युवाओं को किस तरह अपनी गिरफ्त में ले ली रही है, इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। केरल के पलक्कड़ जिले में वार्षिक ‘उर्स’ फेस्टिवल (त्रिथला सांस्कृतिक उत्सव) में मुस्लिम युवाओं (muslim youth) ने नापाक हरकत करते हुए हमास (Hamas) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के नेता याह्या सिनवार (Yahya Al-Sinwar) और इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) के पोस्टर हाथियों पर रखकर परेड किया। पोस्टर पर ‘थरवाडीस, थेक्केभागम’ (अर्थात् पूर्वज, साउथसाइड) लिखा हुआ था। कट्टरपंथी मुस्लिम युवाओं का हमास और हिजबुल्लाह प्रेम दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इधर विवादित बैनर की प्रदर्शनी ने सोशल मीडिया पर लंबी चर्चा छेड़ दी है।

Iqra Hasan: ऐसा क्या हुआ कि सपा की खूबसूरत सांसद इकरा हसन पहुंच गईं सुप्रीम कोर्ट, याचिका दाखिल की, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि हमास और हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन है। दोनों आतंकवादी संगठन के खिलाफ इजरायल ने पिछले वर्ष युद्ध का ऐलान किया था। इजरायल पिछले एक वर्ष से जारी युद्ध में याह्या सिनवार और इस्माइल हानिया दोनों को मार गिराया था। साथ ही हमास और हिजबुल्लाह के कई और नेताओं को मार गिराया है।

Delta Airlines Plane Crash Video: कनाडा में बड़ा विमान हादसा, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के वक्त पलटा, हादसे के समय मौजूद थे 80 लोग

इस बीच, त्रिथाला फेस्ट के आयोजकों ने किसी भी धार्मिक संबद्धता से खुद को अलग कर लिया है। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह इवेंट किसी मस्जिद से संबंधित नहीं था, बल्कि त्रिथाला फेस्ट का हिस्सा था, जिसमें कई सामुदायिक समूहों ने भाग लिया था। इस जुलूस में छोटे बच्चों को सिनवार और हानिया की तस्वीरें पकड़े देखा गया। कुछ ही देर में यह घटना विवादों में आ गई और कई लोगों ने आयोजकों से ऐसे बैनरों की अनुमति देने को लेकर सवाल उठाए।

New CEC: केरल कैडर के IAS, राम मंदिर ट्रस्ट में केंद्र के प्रतिनिधि, एक बेटी डीएम तो दूसरी IRS अधिकारी; नये मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में सबकुछ जानिए

भाजपा ने साधा निशाना

 केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि राज्य में देशविरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हैं। ये सभी गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के लिए सत्तारूढ़ सीपीआई(एम) सरकार के समर्थन से की जा रही हैं। केरल में केवल भाजपा ही देशविरोधी और आतंकी गतिविधियों के रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है। सुरेंद्रन ने सोमवार को कहा, केरल में कट्टरपंथी तत्व और देशविरोधी संगठन सीपीआई(एम) सरकार के समर्थन और मदद से काम कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना वोट बैंक की राजनीति के लिए आपराधिक कट्टरपंथी तत्वों द्वारा की गई है।

भाई-बहन का ‘कलंकित प्रेम’! दोनों शादी करने की कर रहे थे तैयारी, तभी कहानी में आया ट्विस्ट और फिर…

केरल यूनिवर्सिटी में भी हुआ था बवाल

यह घटना राज्य में हाल ही में आयोजित कई फिलिस्तीन समर्थक रैलियों के बाद सामने आई है। 2024 में, केरल विश्वविद्यालय के वार्षिक युवा महोत्सव को लेकर भी विवाद हुआ था, जब इसका नाम ‘इंतिफादा’ रखा गया था। यह शब्द फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष से जुड़ा हुआ है और हमास द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m