Palghar Headless Woman Dead Body Found In suitcase: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर से महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पालघर के पिरकुंडा दरगाह के पास सूटकेस में सिर कटी महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। खलने के दौरान बच्चों ने लावारिस सूटकेस को देखा। इसके बाद सूटकेस को खोला गया तो सबकी चीखें निकल गई। सूटकेस के अंदर सिर कटी महिला की लाश थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की शाम पिरकुंडा दरगाह के पास हुई। वहां कुछ बच्चों ने लावारिस पड़ा एक सूटकेस देखा तो पास जाकर उसे खोल दिया। सूटकेस के अंदर का दृश्य देखकर वे घबरा गए. इसके बाद स्थानीय लोगों तक जानकारी पहुंची. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सिर किसका है और हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है।
‘होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे…,’ SSP ने दी चेतावनी
पुलिस को संदेह है कि यह किसी सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लापता महिलाओं की रिपोर्ट की जांच की जा रही है, जिससे पीड़िता की पहचान की जा सके।
Blood Moon: होली पर आज सुर्ख लाल दिखेगा चांद, जानें कहां-कहां नजर आएगा ‘ब्लड मून’
मंडवी पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारी टीमें इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। पीड़िता की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसी के साथ शव के अन्य हिस्सों की तलाश की जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों और व्यापारियों से पूछताछ कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक