Bihar News: बिहार में वैसे तो शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफिया हो या शराब तस्कर चुनाव हो या पर्व त्यौहार आते ही सक्रिय हो जाते हैं और शराब की खेप को बिहार में पहुंचाने का काम भी शुरू कर देते हैं, लेकिन इनदिनों पटना पुलिस अवैध शराब हो या अवैध हथियार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते दिख रही है. 

तस्कर हुआ गिरफ्तार

ताजा मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल का है, जहां पालीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी नवनीत कुमार के रूप में हुई है. शराब तस्कर के पास से 2 लाख 7 हजार 2 रुपए नगद बरामद किया गया है. इसके अलावा शराब डिलीवरी करने वाले एक कार को भी पुलिस ने बरामद किया है.

अंग्रेजी शराब की खेप 

इस मामले पर पालीगंज डीएसपी 1 प्रीतम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अवैध हथियार और अवैध शराब के खिलाफ सख्त निर्देश दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी को लेकर पालीगंज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पालीगंज थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में दूसरे राज्यों से अंग्रेजी शराब की खेप को लाया गया है. 

जांच में जुटी पुलिस 

जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची, जहां शराब तस्कर नवनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके निशान देही पर उसके घर और उसके कार से कुल 362 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लाए गए थे. फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से 2 लाख सात हजार दो रुपया नगद बरामद किया गया. इसके अलावा कार और मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है और भी ठिकाने का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार चुनाव से पहले जातीय सम्मेलन में जुटी बीजेपी, 9 मई को पटना में इक्कठा होंगे राजपूत समाज के लोग

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें