लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) नेता आशीष पटेल पर लगे आरोप का मामला बढ़ता जा रहा है. अब ये मामला राज्यपाल तक पहुंच चुका है. कौशाम्बी के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने फिर एक बार अपने ही जीजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.
पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर एसआईटी गठित करने की मांग की है. उनका आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार कर विभागाध्यक्षों के पद पर प्रोन्नति की गई है. जिसकी जांच की मांग की गई है. पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही इस मामले में राज्यपाल को पत्र लिखकर एसआईटी गठित कर जांच की मांग की है.
पल्लवी ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘पत्र के माध्यम से उतर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज सेवा संघ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा भ्रष्टाचारयुक्त असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद प्रोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं, जो नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने थे.’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘अतः आपसे आग्रह है कि कृपया प्राविधिक शिक्षा के छात्रों एवं शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए इस विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध S.I.T. गठित करते हुए जिम्मेदार एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए दंडित करें एवं 09-12-2024 को D.P.C. के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त करने का कष्ट करें’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक