Summer Special, Paan Kulfi Recipe: गर्मियों में आइसक्रीम और कुल्फी खाना लगभग सभी को बहुत पसंद होता है. खासकर कुल्फी तो अधिकतर लोगों की पसंदीदा डेज़र्ट होती है. आमतौर पर हम पिस्ता, बादाम और काजू वाली कुल्फी खाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी पान कुल्फी का स्वाद लिया है?

पान कुल्फी एक ऐसा डेज़र्ट है जो न सिर्फ ठंडक देता है, बल्कि इसका स्वाद भी बेहद खास होता है. और जब इसे घर पर बनाया जाए, तो इसकी ताजगी और शुद्धता दोनों की गारंटी होती है. यहां हम आपको घर पर आसानी से बनने वाली पान कुल्फी की रेसिपी बता रहे हैं.

Also Read This: Diet Plan To Lower Cholesterol Naturally: 7 दिन में करें अपना कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल, बस फॉलो करें ये डाइट…

सामग्री (Summer Special, Paan Kulfi Recipe)

  • फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
  • कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप
  • ताज़े पान के पत्ते – 4 से 5 (गोटा पान लें)
  • गुलकंद – 2 टेबलस्पून
  • सौंफ – 1 टीस्पून
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • पिसी चीनी – 2-3 टेबलस्पून (स्वादानुसार)
  • काजू, पिस्ता, बादाम (बारीक कटे हुए) – 2 टेबलस्पून
  • ताज़ी मलाई – 2 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
  • कुल्फी मोल्ड या छोटी कुल्हड़/कटोरी

Also Read This: Summer Special, Mulberry Sherbet Recipe: गर्मी में बॉडी को ठंडा रखे शहतूत का शरबत, जानिए रेसिपी और जबरदस्त फायदे…

विधि (Summer Special, Paan Kulfi Recipe)

  • एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को मध्यम आंच पर उबालें. इसे तब तक पकाएं जब तक यह लगभग आधा न रह जाए. बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध नीचे न लगे.
  • पान के पत्तों को धोकर काट लें और गुलकंद, सौंफ के साथ मिक्सी में थोड़ा-सा दूध मिलाकर पीस लें.
  • गाढ़ा हो चुका दूध थोड़ा ठंडा होने पर उसमें कंडेंस्ड मिल्क, पिसी चीनी, इलायची पाउडर, कटे मेवे और तैयार पान का पेस्ट डालें. अच्छे से मिलाएं.
  • मिश्रण को कुल्फी मोल्ड या कुल्हड़ में डालें. ऊपर से चाहें तो मलाई डालें और ढक्कन लगाएं.
  • कुल्फी को कम से कम 7-8 घंटे या रातभर के लिए फ्रीजर में जमने दें.
  • सर्व करने से पहले मोल्ड को 1 मिनट बाहर रखें या हल्के गर्म पानी में डुबोकर कुल्फी निकालें. ऊपर से गुलकंद या कटे मेवों से सजाकर परोसें.

Also Read This: सावधान! जानलेवा हो सकता है AC से निकलते ही तेज धूप में जाना, Brain Stroke के मामलों में हुई बढ़ोतरी…