धर्मेंद्र यादव, सिहोर। एमपी में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद राजनीति बदले के दौर शुरू हो गया है। सीहोर जिले में हारे हुए प्रत्याशी ने पंच और सहायक सचिव की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोरपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है। लेकिन मामले में सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। अहमदपुर टीआई शैलेन्द्र तोमर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरियादी का सिहोर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में हारने के बदला जीते हुए केंडिडेट से निकाल रहे हैं। सिहोर का चुनावी रंजिश का बदला लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।राजधानी भोपाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हसन पंचायत के पंच राकेश लोधी और सोनू सेन सहायक सचिव महेश लोधी के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उसके बेटे लठ लेकर पंचायत भवन में आये और सरकारी संपत्ति को तोड़ने लगे। साथ ही तीनों के साथ मार पीठ करने लगे। लठ से पंच राकेश लोधी और सोनू लोधी को मारने लगे सहायक सचिव को भी मारने लगे।
हेमराज ने सभी को अपशब्द बोलते हुए कहा कि मेरी सरकार है और मुझे हराया तुमने। मैं जान से मार दूंगा। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पैर पकड़े हुए हैं। वहीं एक और अन्य युवक उसे बेरहमी से लाठियों से मार रहा है। यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक