02 February 2025 Ka Panchang : माघ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और रविवार का दिन 2 फरवरी को है. इस दिन चतुर्थी तिथि रविवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी. 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक शिव योग रहेगा, उसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा. साथ ही रविवार रात 12 बजकर 53 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा 2 फरवरी को बसंत पंचमी है.

बसंत पंचमी 2025 शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त सुबह 07:09 से दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा. बसंत पंचमी तिथि का प्रारंभ 2 फरवरी की सुबह 09:14 से होगा और इसकी समाप्ति 3 फरवरी को सुबह 06:52 पर होगी.

02 फरवरी 2025 का शुभ मुहूर्त

  • माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि- 01 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग  जाएगी
  • शिव योग- 02 फरवरी को  सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक शिव योग रहेगा, उसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा
  • उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र- 02 फरवरी को रात 12 बजकर 53 मिनट तक
  • 02 फरवरी 2025 व्रत-त्यौहार- बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा)

राहुकाल का समय

  • दिल्ली- शाम 04:39 – 06:00 तक
  • मुंबई- शाम 05:07 – 06:32 तक
  • चंडीगढ़- शाम 04:38 – 05:59 तक
  • लखनऊ- शाम 04:26 – 05:48 तक
  • भोपाल- शाम 04:44 – 06:07 तक
  • कोलकाता- शाम 04:01 – 05:25 तक
  • अहमदाबाद- शाम 05:03 – 06:27 तक
  • चेन्नई- शाम 04:43 – 06:10 तक 

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- सुबह 7:08 am
  • सूर्यास्त- शाम 6:01 pm