रायपुर.छत्तीसगढ़ के पंचायतों और नगरीय निकायों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिये 20 दिसंबर को उपचुनाव कराये जायेंगे.राज्य निर्वाचन आयोग ने आज इन चुनावों के लिये चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिये.नगरीय निकायों में पार्षदों के रिक्त पदों के लिये चुनाव कार्यक्रम 29 नवंबर से शुरु होंगे.निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवम्बर को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. इसी दिन सीटों का आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा. निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तारीख 6 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है. नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 दिसम्बर को की जाएगाी और 9 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नौ दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और यदि जरूरी हुआ तो मतदान 20 दिसम्बर को होगा और मतों की गणना और परिणाम की घोषणा एक साथ  23 दिसम्बर को की जाएगी.
इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायती राज के अंतर्गत सरपंच-पंच और जनपद पंचायत सदस्यों के रिक्त 707 पदों के लिए 20 दिसम्बर को उपचुनाव होगा. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवम्बर को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. इसी दिन सीटों का आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा. निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तारीख 6 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है. नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 दिसम्बर को की जाएगाी और 9 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नौ दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. यदि जरूरी हुआ तो मतदान 20 दिसम्बर को होगा और मतों की गणना  भी मतदान के तत्काल बाद की जाएगी. सारणीयन और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 दिसम्बर को की जाएगी. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जून 2017 की स्थिति में राज्य के सभी 27 जिलों में पंच-सरपंच और जनपद सदस्यों की कुल 707 रिक्तियां हैं, जिन पर निर्वाचन की कार्रवाई की जाएगी। इनमें जनपद पंचायत सदस्यों के 9, सरपंच के 120 और पंच पदों के लिए 578 पद शामिल हैं.