उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हर दिन लूट, हत्या की वारदात से लोग सहमे हुए हैं। प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जावेद समेत दो की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नही था कि पताही में बाइक सवार अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति संजय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के समय संजय चौधरी अपने साथी गुड्डू सिंह के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने पीछा कर उनकी बाइक को रोक लिया और सीने में गोली मार दी।वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
संजय चौधरी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने संजय चौधरी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वही गुड्डू सिंह को हाथ मे गोली लगी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी सुशील कुमार,सिटी एसपी विश्वजीत दयाल,,डीएसपी थानाध्यक्ष पहुचकर छानबीन की।
बताया जा रहा है कि संजय चौधरी उर्फ रामनवमी को एलपी शाही के गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने रोका। रामनवमि ने अपराधी को देखकर बाइक की रफ्तार तेज कर दी। जिसके बाद अपराधियों ने पीछा कर बाइक को आगे से रोक दिया और पिस्टल से सीने में गोली मार दी। इस दौरान गुड्डू सिंह के हाथ में गोली लग गई।
घटना पर सिटी एसपी का बयान
घटना को लेकर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि, बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने संजय चौधरी समेत दो लोगों को गोली मारी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, संजय चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायल गुड्डू सिंह का इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वही घटनास्थल पर FSLकी टीम पहुंच कर नमूना संग्रह किया। अपराधियों के पहचान में जुटी पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
मंगलवार को दो लोगों की हुई थी हत्या
बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय मृतक प्रॉपर्टी डीलर चाय पी रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने डीलर समेत दो लोगों को गोलियों से भून डाला था। दोनों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- बेगूसराय जिला न्यायालय परिसर में पागल कुत्ते का आतंक, अधिवक्ता, पक्षकार समेत 8 लोगों को बनाया अपना शिकार
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें