रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में पाटन ब्लॉक में हो रहे निर्वाचन में कुरूदडीह ग्राम में मतदान किया. उन्होंने प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 21 में मतदान किया. मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ ही पुत्रियां स्मिता बघेल, दिव्या बघेल, दीप्ति बघेल और पुत्र चैतन्य बघेल ने भी मतदान किया.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 21 जिलों के 36 विकासखण्डों का मत डाले जाएंगे, जिसमें 2,505 ग्राम पंचायत शामिल है. चुनाव में 19,870 पंच पद के लिए 48,952 उम्मीदवार, 2,396 सरपंच पद के लिए 10,496 उम्मीदवार, 658 जनपद सदस्य पद के लिए 2,870 उम्मीदवार और 89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस तरह से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के 23,013 पदों के लिए 62,723 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दूसरे चरण के मतदान के लिए 6,353 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं  निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए 34,941 + रिजर्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें अतिरिक्त 10 प्रतिशत मिलाकर 38,435 और 25 प्रतिशत पुलिस सुरक्षा बल को शामिल कर लगभग 48,043 लोग मतदान के दौरान ड्यूटी पर हैं.