नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में नामांकन भरने पहुंच आ रहे हैं। पन्ना के जिला पंचायत के वार्ड नंबर-2 के लिए नामांकिन दाखिल करने पहुंचीं प्रत्याशी रचना पटेल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। रचना पटेल परिजन के साथ साइकिल से नामांकन पत्र भरने निर्वाचन कार्यालय पहुंचीं।
पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही प्रत्याशियों ने अपने- अपने तरीके से जनता का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र की देवगांव निवासी रचना पटेल चिलचिलाती धूप में गोद में बच्चा लेकर साइकिल से नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। उनके साथ पति, ससुर, परिजन और समर्थक भी थे। रचना पटेल ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 2 से पर्चा भरा है।
बीएससी पास रचना वृंदावन पटेल ने बताया कि वह अजयगढ़ के पास देवगांव के बगल में 10 घरों की बस्ती बड़े का पुरवा की रहने वाली हैं, जहां आजादी के 75 सालों बाद भी सड़क बिजली और पेयजल की सुविधा नहीं पहुंच पाई, इसी प्रकार क्षेत्र के अनगिनत गांव आजादी के 75 सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं को मोहताज हैं, जिसका उन्होंने समाधान का संकल्प लिया है।
इतनी धूप में साइकिल में सफर के सवाल पर रचना पटेल ने कहा कि हम किसान हैं, बारिश में फसलों की बुवाई करते हैं, कड़ाके की ठंड में फसलों की रखवाली करते हैं, और चिलचिलाती धूप में फसल काट कर अनाज घर लाते हैं, इसलिए बारिश सर्दी और गर्मी से ज्यादा हमारे लिए काम महत्वपूर्ण है, हम अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं और लोगों की मदद करना चाहते हैं, इसके लिए आंधी तूफान बारिश और गर्मी को बाधा मानेंगे तो वह संभव नहीं हो पाएगा। बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाना है। साथ ही जिन क्षेत्रों में विकास नहीं पहुंचा है, वहां विकास का अलख जगाएंगे।
खुलेआम खेल रहे थे जुआ: पुलिस ने रेड मारकर 4 पुलिसकर्मी समेत 8 आरोपियों को दबोचा, केस दर्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक