सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर जिला पंचायत के 16 पद के लिए 82 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है. इसी तरह चार जनपदों के 100 जनपद पंचायत सदस्य के लिए में से 99 पदों के लिए 480 अभ्यर्थी, सरपंच के 416 पदों में से 406 पदों के लिए 1915 अभ्यर्थी और पंच के लिए 6159 पदों में से 4796 पदों के लिए 12493 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है.

इस तरह जिले में 5317 पदों पर 14970 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है. जिले में सरपंच के दो और पंच पांच पदों पद कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ. जनपद पंचायत सदस्य के एक, सरपंच के आठ और पंच के 1354 पदों पर केवल एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है. इस तरह 1363 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है.

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थिता वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद 9 जनवरी को रिटर्निंग आफिसरों द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की हिन्दी में देवनागरी लिपि के वर्णक्रमानुसार में प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया. जनपद सदस्य के 25-25 पदों के लिए धरसींवा जनपद पंचायत के लिए 124 अभ्यर्थी, अभनपुर के लिए 98 अभ्यर्थी, तिल्दा के लिए 111 अभ्यर्थी, आरंग के लिए 147 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेंगे. तिल्दा में जनपद पंचायत सदस्य के 1 पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है.

जनपद पंचायत आरंग में सरपंच के 144 पद के लिए 635 तथा पंच के 2111 पद के लिए 4187 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत अभनपुर में सरपंच के 93 पद के लिए 405 अभ्यर्थीे तथा पंच के 1428 पद के लिए 2535 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत धरसींवा में सरपंच के 78 पद के लिए 407 तथा पंच के 1234 पद के लिए 2791 अभ्यर्थी और जनपद पंचायत तिल्दा में सरपंच के 101 पद के लिए 468 अभ्यर्थी तथा पंच के 1386 पद के लिए 2980 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेंगे.

उल्लेखनीय है कि पंचायत आरंग और अभनपुर में सरपंच के 1-1 पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किए गए. इसी तरह पंच पदों में आरंग में 1, अभनपुर में 1, धरसींवा में 2 पद और तिल्दा में 1 पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए गए. जनपद पंचायत आरंग में सरपंच के 3 तथा पंच के 457 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत अभनपुर में सरपंच के 1 तथा पंच 389 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत धरसींवा में सरपंच के 3 तथा पंच के 194 अभ्यर्थी और जनपद पंचायत तिल्दा में जनपद पंचायत सदस्य के 1, सरपंच के 1 तथा पंच के 314 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है.

उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के प्रथम चरण में आरंग और अभनपुर जनपद में मतदान 28 जनवरी (मंगलवार) को तथा तीसरे चरण में 3 फरवरी (सोमवार) को सुबह 7 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा. मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना का कार्य प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी और तीसरे चरण के लिए 3 फरवरी को मतदान के पश्चात किया जाएगा. विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना का कार्य पहले चरण के लिए 29 जनवरी को और दूसरे चरण के लिए 4 फरवरी को सुबह 9 बजे से किया जाएगा.