पवन दुर्गम, बीजापुर। पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच से एक दुःखद ख़बर आई है. ख़बर बीजापुर जिले से है. जहाँ मतदान के दौरान एक 30 वर्षीय युवा मतदानकर्मी की मौत हो गई है. मृतक युवा का नाम सुरेन्द्र पुनेम है. सुरेन्द्र वन विभाग का कर्मचारी थी. वह वन विभाग में गार्ड था. सुरेन्द्र की ़ड्यूटी पुजारी कांकेर में मतदान क्रमांक 3 में लगी थी.
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक सुरेन्द्र का ब्लड प्रेशर हाई हो गया. इससे पहले कि उसे अस्पताल ले जा पाते उसकी मौत हो गई. सुरेन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली भेजा गया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल मौत के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं.
स्थानीय पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय प्रशासन के साथ निर्वाचन आयोग को घटना की पूरी जानकारी दे दी गई.