शब्बीर अहमद, भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिए हैं।

पहले चरण में– भोपाल, ब्यावरा, राजगढ़, सांची, सिलवानी सीहोर, बसौदा, विदिशा, सबेर, इंदौर, देपालपुर, महू, बड़वाह, माहेश्वर, पुनासा, हरसूद, किल्लोद, मनावर। धर्मपुरी, पेटलावद, डबरा, गुना, भीतरवार विकास खंड में चुनाव होंगे।

BIG BREAKING: MP चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे निकाय और पंचायत चुनाव, जानिए कितना % मिलेगा आरक्षण

दूसरे चरण में जीरापुर, खिलचीपुर, बाड़ी, नसरुल्लागंज, इछावर, कुरवाई, ग्यारसपुर, खरगोन, बदनावर, धार, कुक्षी, थांदला मेघनगर, बड़वानी, पानसेमल, राधौगढ़, आरोन, पिछोर और कोलारस विकास खंड में चुनाव होंगे।

SC के OBC के फैसले पर कांग्रेस की PC: सज्जन-कमलेश्वर और कमलनाथ बोले- ओबीसी को अभी भी नहीं मिलेगा 27% आरक्षण, BJP ने पहले अधिकार छीना अब मना रही खुशियां

तीसरे चरण में नरसिंहगढ़, सारंगपुर, उदयपुरा, बेगमगंज गैरतगंज, आष्टा, बुधनी, सिरोंज, नटेरन, लटेरी, भीकमगांव, पंधाना, सरदारपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, उदयगढ़, जोबट, सेंधवा, चाचौड़ा, बमोरी, शिवपुरी में चुनाव होंगे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी में जश्नः सीएम शिवराज बोले- कांग्रेस ने पाप किया, अब ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करने को कहा है।

मेयर, अध्यक्ष के चुनाव पर असमंजस

नगर निगम पालिका के मेयर, अध्यक्ष के चुनाव पर असमंजस बरकरार है। सरकार ने मेयर-अध्यक्ष को जनता द्वारा चुने जाने वाले अध्यादेश को राजभवन से वापस बुला लिया है। OBC आरक्षण के साथ चुनाव के SC के फैसले के बाद सरकार नए सिरे से मंथन करेगी। मंथन के बाद फिर राजभवन प्रस्ताव भेजा जाएगा। बता दें कि अध्यादेश के जरिए सरकार महापौर और निकाय अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराना चाहती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus