हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के 132 ग्राम पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 24 वें दिन भी जारी रही. पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर बीते साल 26 दिसंबर से मस्तूरी ब्लॉक मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं. प्रांतीय आह्वान पर रोजगार सहायक संघ भी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

सरकार द्वारा मांगों को अनदेखा करने पर पहले भैस के आगे बिन बजाए और हवन करवाया और अब रोजगार सहायक और सचिव धरना स्थल पर ही मुंडन हुए. जिसमें दो रोजगार सहायक और सचिव धरना स्थल में पर जगनारायण साहू, किसन गेंदले, कमलेश जायसवाल मुंडन हुए ग्राम पंचायत का हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों के सभी कामकाज बंद है.

सचिवों और रोजगार की मांगों पर सरकार ने अब तक सकारात्मक फैसला नहीं लिया है पंचायत स्तर के हितग्राहियों का कोई भी काम नहीं हो रहा है. इसे लेकर हितग्राही ब्लॉक के मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सरकार फिर भी मान नहीं रही है. जिला से आये प्रवीण लठारे जिला समन्वयक के मस्तूरी कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेट 3, रोजगार सहायक मनरेगा, सभी इनके मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिए. जिला समन्वयक प्रवीण लठारे ने बताया कि पंचायती राज के शुरुआत से ही सचिव और रोजगार सहायक पीड़ित और शोषित है. इन सभी का मांग जायज हैं सरकार रोजगार सहायक एवं सचिवों के साथ न्याय नहीं कर रही है.