मनोज उपाध्याय, मुरैना। नाम कटने से कई महिलएं लाड़ली बहना योजना से वंचित हो गई हैं। ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चिन्नोनी पंचायत में करोड़ों का घोटाला हुआ था। ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला।

सरकार महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ देने का भरपूर प्रयास कर रही है और दूसरी ओर पंचायत में बैठे भ्रष्ट कर्मचारी उन योजनाओं का पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने समग्र आईडी से कई महिला और पुरुषों के नाम काट दिए। सभी बीपीएल कार्ड धारक हैं। सभी को मृत घोषित कर दिया गया है।

रिहायशी इलाके में बाघ की चहलकदमी: कुत्ते को बनाया शिकार, लोगों में दहशत का माहौल

खाते में नहीं आए पैसे तो मची अफरा-तफरी

मामला मुरैना जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत चिन्नोनी चंबल का है। रातों-रात समग्र आईडी से 20 से 50 लोगों के नाम काट दिए गए और ग्रामीणों को कानों कान खबर नहीं लगी। जब लाड़ली बहन योजना की किस्त का पैसा आया तो मामले का खुलासा हुआ। जिन महिलाओं के नाम कटे थे उनके खाते में पैसा नहीं आया। यह बात धीरे धीरे ग्रामीणों तक पहुंची तो अफरा तफरी का माहौल बन गया।

‘सारा गोबर इकठ्ठा करो और CMO के केबिन में रखो…’, बस स्टैंड में गंदगी देख भड़के मंत्री, देखें Video

पंचायत सचिव ने कहा- मेरी आईडी हैक हो गई

ग्रामीणों ने इस संबंध में पंचायत सचिव नीरज करन से की। सचिव ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में फॉर्म भरने की वजह से नाम कट रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई फॉर्म नहीं भरा है। इस पर सचिव ने कहा कि मेरी आईडी हैक कर ली है उसने काट दिए होंगे। बहरहाल, नाम कटने की वजह से कई महिलाएं लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित रह गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H