रायपुर। शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर गए पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने सरकार के रुख को देखते हुए शुक्रवार को अपना आंदोलन स्थगित कर शनिवार से काम पर लौट गए. पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के काम पर लौटने से पंचायतों का अटका हुआ काम अब पटरी पर लौट आएगा.

बता दें कि पंचायत सचिव 26 दिसंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए थे. इससे ग्राम पंचायतों के कार्य के साथ-साथ शासन के विभिन्न हितग्राही मूलक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. स्थिति को देखते हुए पंचायत संचालनालय के द्वारा 14 जनवरी से ग्राम पंचायतों के कार्यों के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी.

हड़ताल के खत्म होने के आसार नहीं देख सरकार की ओर से 21 जनवरी को पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. आदेश में कहा गया था कि जल्द कार्य पर लौटे नहीं तो अनुशासत्मक कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं ग्राम पंचायत की नई नियुक्ति के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.