अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किसान ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया है. 40 वर्षीय किसान ने गबन कांड में बर्खास्त चल रहे पंचायत सचिव से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक का शव उसके ही खेत पर लगे आम के पेड़ पर लटकता हुआ मिला था. मौत से पहले एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें मृतक ने पंचायत सचिव के अलावा उनके अन्य साथियों पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने इस मामले में बताया कि मृतक हाकमसिंह उर्फ गुड्डूसिंह का गांव की आनंदीबाई से अवैध संबंध थे. युवती के भाई लगातार पैसों की मांग कर रहे थे और लाखों रुपए अब तक हड़प चुके थे. पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे जिससे तंग आकर किसान मौत की नींद समा गया. मामला 11 सितंबर का है.

MP CRIME : वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों ने किया हमला, जान बचाकर भागे सिपाही, एक हत्थे चढ़ा तो कर दिया ऐसा हाल

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला उज्जैन के ग्राम तुलाहेड़ा से सामने आया है जहां 40 वर्षीय हाकमसिंह का गांव की आनंदीबाई राजपूत के साथ अवैध संबंध था. मृतक की बेटियों ने इस मामले में बताया कि आनंदीबाई उनके पिता हाकमसिंह को बार- बार फोन करके परेशान कर रही थी. कई बार आनंदीबाई, उसके भाई तरुण और पप्पू सिंह, पंचायत सचिव डॉ. गजराज सिंह के साथ उनके घर आते थे और पैसों की मांग करते थे. पैसे नहीं देने पर गांव में बदनाम करने और थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की लगातार धमकी दे रहे थे.

MP NEWS : स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन से उठा धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी

8 साल में ऐंठ चुके थे 10 लाख

परिजनों ने यह भी बताया कि डॉ. गजराज सिंह, आनंदी बाई और उसके दोनों भाई तरुण और पप्पू सिंह करीब 8 साल में मृतक हाकमसिंह से तकरीबन 10 लाख रुपए पहले ही ले चुके थे. पैसों के लिए आरोपी लगातार परेशान कर रहे थे जिससे तंग आकर हाकमसिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हाकम सिंह के परिवार में पत्नी के साथ दो बेटियां भी है जिन्हें समझौता करने के लिए धमकी भरे फोन भी आ रहे है. बता दें कि गबन कांड का आरोपी बर्खास्त सचिव गजराज सिंह कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था. ग्राम पंचायत में फिर गबन का मामला उजागर होने पर उसे बर्खास्त कर दिया है और विभागीय जांच भी चल रही है.

अस्पताल के लेबर रुम में लगी भीषण आग, मशीनें जलकर राख, बड़ा हादसा टला

1 महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में घट्टिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी थी. मामला गंभीर होकर सत्यता पाए जाने पर चार लोगों पर धारा 306, 34 भादवी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है जिसमें 1 महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं बर्खास्त सचिव गजराज सिंह अब भी पुलिस की चंगुल से बाहर है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus