अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज सुबह 9 बजे से ग्वालियर सीपी कॉलोनी स्थित प्रगति विद्यापीठ में होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar), मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य (BJP Scheduled Caste Morcha National President Lal Singh Arya) और संगठन महामंत्री हित्यानंद शर्मा शामिल होंगे। बैठक में बैठक में विधानसभा चुनाव- 2023 को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में दलित वोटरों (Dalit Voters) को साधने की रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में दलितों को साधने के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार होगा। बैठक में पार्टी द्वारा चल रहे विभिन्न अभियानों में मोर्चा की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
Read More: सूदखोर गिरफ्तारः 20 हजार रुपए कर्ज देकर वसूला 37 हजार, कंपनी खोलकर 1 करोड़ 80 लाख रुपए जमा किया, पहले भी जा चुका है जेल
पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत भोपाल और नरसिंहपुर को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान में 50-50 लाख रुपये की राशि के अलावा प्रशस्ति-पत्र भी दिए जाएंगे। भोपाल ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विशेष काम करने यह सम्मान दिया जा रहा है। 100 फीसदी वैक्सीनेशन और नल जल योजना की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपने को लेकर सम्मान भी किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें