सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं इसका असर अब नेताओं के चुनावी दौरे पर भी दिखने लगा है। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन अचानक भारी बारिश की वजह से जनसभा स्थल में पानी भर गया। वहीं जनसभा के लिए बनाया गया पंडाल भी गिर गया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीएम का कार्यक्रम रद्द हो सकता है। 

जब विधायक के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, नेताजी ने फिर किया ये काम, Video Viral

दरअसल मुख्यमंत्री  मोहन यादव आज छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिये जनसंवाद और विशाल आमसभा को संबोधित करने अमरवाड़ा जाने वाले थे। लेकिन भारी बारिश से कार्यक्रम स्थल के पंडाल गिर चुके हैं। हेलीपेड पर पूरा पानी पानी हो गया है जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H