रायपुर- पंडरी कपड़ा मार्केट की सील हुई 18 दुकानों को आज खोल दिया गया. रायपुर नगर निगम ने शर्त रखी थी कि जब तक व्यापारी शपथपत्र नहीं देंगे, तब तक दुकानों की सील नहीं खोली जाएगी. इस वजह से दो दिनों तक व्यापारियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही. इस बीच कई दौर की बैठकें भी हुई. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बावजूद दुकानें नहीं खुल सकी. आज जब 40 में से 18 दुकानों के संचालकों ने रायपुर नगर निगम को शपथ पत्र दिया, तब जाकर उनकी दुकानें खोल दी गई.
दरअसल निगम प्रशासन की शर्त थी कि दुकानों के बाहर पार्किंग की जगह छोड़ी जाए. बीजेपी विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह भ्रम फैलाया गया था कि पंडरी कपड़ा मार्केट की 75 दुकानों को सील किया गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि केवल 40 दुकानों को ही सील किया गया था. निगम प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करने पर बाकी दुकानों को सील नहीं किया जा सका था. व्यापारियों के हित में निगम की कार्यवाही को रूकवाया गया.