प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के लिंहाईपुर गांव में बीते दिनों हुई एक महिला की सनसनीखेज हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। शुरुआती तौर पर महिला के पति और ससुराल पक्ष के द्वारा इस मौत को सामान्य बताने की कोशिश की गई थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट ने सच्चाई को उजागर कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई की महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को सरोजनी बंजारे को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की परिस्थितियां संदिग्ध होने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट सामने आते ही स्पष्ट हो गया कि महिला की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई निर्मम हत्या है। इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का होने के चलते थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के नेतृत्व में तत्काल विशेष जांच टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका के परिजनों, पड़ोसियों और अन्य संभावित गवाहों से पूछताछ की गई। साथ ही घटनास्थल से मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को भी बारीकी से खंगाला गया।

जांच के दायरे में सबसे पहले मृतका के पति दीप सागर बंजारे और ससुर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। पुलिस की सख्त पूछताछ और सबूतों के सामने आखिरकार मृतका का पति टूट गया। पूछताछ के दौरान दीप सागर बंजारे ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी सरोजनी बंजारे की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

आरोपी की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H