शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पांढुर्णा बस हादसे (Pandhurna Bus Accident) पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: MP में कुछ बड़ा होने वाला है? मस्जिदों के बाहर हथियारबंद पुलिस मौजूद, बुलडोजर भी तैयार!
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह प्रदेश में दो स्थानों से दुःखद घटनाओं की खबर से मन अत्यंत दुखी है। पांढुर्णा जिले अंतर्गत भोपाल से हैदराबाद जा रही बस के नेशनल हाईवे से पलटने पर यात्रियों की असामयिक मौत होना और महू के चोरल ग्राम में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 7 मजदूरों की दुःखद मृत्यु होना अत्यंत दुःखद है।”
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे लिखा, “हादसे में घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिए है साथ ही बस हादसे में गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया है। दोनों हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
यह भी पढ़ें: MP Rajya Sabha by-election: BJP नेता का नामांकन निरस्त, अब इन दोनों के बीच होगा मुकाबला
बस हादसे में 5 यात्रियों की मौत
पांढुर्णा (Pandhurna Dictrict) में हुए बस हादसे (Bus Accident) में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 पहुंच गया है। बीते गुरूवार को सड़क हादसे के बाद 3 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं कुछ मरीजों को सिविल अस्पताल से गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया था, जहां 2 अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक