शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) के गढ़ा धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। कथा के दौरान बयान देने से लेकर अन्य मुद्दों पर वह अपनी बात कहते हैं। इस बीच उन्होंने बढ़ती गर्मी को लेकर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे प्रकृति को बचाएं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।
दरअसल मध्य प्रदेश में इस समय काफी गर्मी पड़ रही है। इस वजह से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया में हिमालय की वादियों के बीच अलकनंदा नदी के तट से भीषण गर्मी को लेकर संदेश दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, “हमें प्रकृति का दोहन नहीं, संवर्धन करना चाहिए। क्योंकि प्रकृति ही परमात्मा है। मनुष्य के जीवन में पैसों की गर्मी हो या फिर , आदमी को बर्बाद कर देती है।”
धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि “एमपी में 48 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है। जिससे बचने के लिए लोगों ने घरों में AC लगा लिए। लेकिन अब तो एयर कंडीशन ने भी काम करना बंद कर दिया है। हमने प्रकृति का खूब दोहन किया है। लगातार पेड़ों की कटाई करके हमने पक्का निर्माण कर दिया। जिससे लगातार गर्मी बढ़ रही है। इसलिए एक पेड़ जरूर लगाएं। एक पेड़ 100 कन्यादान के बराबर है। प्रकृति क्रूर नहीं है प्रकृति ही परमात्मा है। अपनी आने वाली पीढ़ी को 60 डिग्री सेल्सियस से बचाना चाहते हो तो अपने आसपास पेड़ जरूर लगाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक