रणधीर परमार, छतरपुर/ दिल्ली। बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक “हिंदू एकता पदयात्रा” निकाली जाएगी। जो दिल्ली से वृंदावन तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा 10 दिनों तक चलेगी और तीन राज्यों से होकर गुज़रेगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना बताया गया है।

300 मुस्लिम ‘घर वापसी’ के उद्देश्य से होना चाहते हैं शामिल 

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि अब तक 30 से 40 हजार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वहीं करीब 300 मुस्लिम धर्मावलंबी भी ‘घर वापसी’ के उद्देश्य से इसमें शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “हमें जातिवाद और समाज में फैलाए जा रहे विभाजन के खिलाफ एकजुट होना है, यही इस पदयात्रा का मकसद है।”

फूल-माला या पालिका पर नहीं चलेंगे

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि यात्रा के दौरान अखंड कीर्तन, विधान, गौ पूजन, राष्ट्रगान और हनुमान चालीसा का आयोजन होगा। इस बार वह फूल-माला या पालिका पर नहीं चलेंगे, बल्कि केवल सॉक्स पहनकर पूर्ण संकल्प के साथ यात्रा करेंगे।

 500 महिला वॉलंटियर्स को जिम्मेदारी 

महिलाओं की भागीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि 500 महिला वॉलंटियर्स को जिम्मेदारी दी गई है और उनके रहने-नहाने की अलग व्यवस्था रहेगी। यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और 80 बसें पीछे चलेंगी ताकि कोई थकने पर उसमें विश्राम कर सके।

यात्रा गुजरने वाले जगहों पर बंद रहेगी मांस-मदिरा की दुकानें

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि यात्रा जिन क्षेत्रों से गुजरेगी, वहां मांस-मदिरा की दुकानें उस दिन बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि “हमने तीनों राज्यों के प्रशासन से संवाद किया है और उन्होंने पालन का आश्वासन दिया है।”

 चार गौ माताएं, 108 कमंडल धारी साधु-संत चलेंगे साथ

पदयात्रा में आगे-पीछे धर्मध्वजा चलेगी, चार गौ माताएं साथ रहेंगी और 108 कमंडल धारी साधु-संत भी सम्मिलित होंगे। अभिनय जगत, खेल जगत और संत समाज के लोगों को भी आमंत्रण भेजा गया है।

यात्रा में प्रोपेगेंडा या बयानबाजी न करने की अपील

धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की कि “किसी भी प्रकार का प्रोपेगेंडा या बयानबाजी इस यात्रा में न हो, हमारा उद्देश्य देश में दंगा नहीं बल्कि गंगा प्रवाहित करना है।” उन्होंने प्रशासन से कहा कि अन्य मजहबों के पूजा स्थलों को विशेष सुरक्षा दी जाए, ताकि कोई उपद्रवी यात्रा में बाधा डालने की कोशिश न कर सके।

छतरपुर की क्रान्ति गौड़ की तारीफ

वहीं, महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “वह बुंदेलखंड की मिट्टी की बेटी हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H