शब्बीर अहमद, भोपाल। बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने लोगों को सनातन धर्म का विरोध करने वालों का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई है। साथ ही एक फिल्म का भी बहिष्कार करने की शपथ दिलाई है। इस शपथ का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है।
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के शपथ दिलाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि कथावाचक किसी पॉलिटिकल पार्टी का टूल न बने। धीरेंद्र शास्त्री धर्म की बातें करें, ये धर्म के लिए भी ठीक और उनके लिए भी ठीक होगा। धर्म का राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए। कांग्रेस धर्मगुरु, कथावाचक का काफी आदर करती है। रामायण, गीता और अन्य धार्मिक चीजों का कथावाचक प्रचार करें।
MP BREAKING: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते तो हमारे धर्म का भी कोई विरोध ना करे। हम पर सवाल उठाने वाले तुम कौन हो? सभी से ये प्रार्थना है कि भारतीय धर्मों का पालन करो। राम, कृष्ण, महावीर, गौतम बुद्ध, गुरु नानक देश में इनकी परंपराएं है। इनकी परंपराओं का निर्वहन नहीं कर सकते तो इनका विरोध भी ना करें। धर्म के विरोध का अधिकार किसी को नहीं है। संविधान भी इसको इजाजत नहीं देता।
जानिए क्या कहा था पंडित धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो आया सामने आया है। जिसमें वो सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी बांधने की बात कर रहे हैं और भीड़ में मौजूद सभी लोगों से हाथ उठाकर कसमे खिलवा रहे हैं। इतना ही नहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भीड़ में मौजूद सभी लोगों से हाथ उठाकर कहलवाया कि अगर कोई मूवी सनातन के खिलाफ बनती है तो उसकी ठठरी कौन-कौन बांधेगा.. हाथ उठाओ। अगर कोई न्यूज़ चैनल सनातन के खिलाफ लिखेगा या चलाएगा तो उसको बायकाट कौन-कौन करेगा हाथ उठाओ। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में हुए विधायक क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान मंच से यह शपथ दिलाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक