रणधीर परमार, छतरपुर। भारत के प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने नेपाल में हुई हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाल के युवाओं से शांति और धैर्य का मार्ग अपनाने की भावुक अपील की है। साथ ही उनका समर्थन करते हुए शांति से क्रांति लाने की बात कही है।

इंदौर में पकड़ाया हथियारों का जखीरा: ग्वालियर में सप्लाई करने जा रहा तस्कर पकड़ाया, 9 देसी पिस्टल समेत 15 मैगजीन जब्त

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “जोश में होश न खोएं। हमें अपने देश को बहुत आगे लेकर जाना है, और यह तभी संभव होगा जब हम धैर्य और शांति के साथ कार्य करेंगे। देश में बेरोजगारी-भुखमरी लाने वालों को सबक सिखाना चाहिए।”

सुप्रीम कोर्ट में होगा ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ: MP सरकार और याचिकाकर्ताओं के बीच सहमति, बैठक में एडवोकेट जनरल ने रखा मुख्यमंत्री का संदेश

उन्होंने कहा कि नेपाल में शांति स्थापित होना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि देश अपना है और इसे आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे क्रांति के लिए विचारों का रास्ता चुनें, न कि युद्ध का। उन्होंने भगवान बुद्ध और भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें उनके दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए, जो शांति और धर्म का है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H