
मथुरा. शराब पार्टी कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ गए हैं. उनके शराब दुकान का उद्घाटन करने को लेकर बृजवासी और संतों में आक्रोश है. हालांकि इस मामले पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सनातन को बदनाम करने की बड़ी साजिश है. बाबा बागेश्वर को गुमराह कर शुभारंभ कराया गया है. उद्घाटन कराने वाले मानकों को ताक पर रखकर कॉलोनी काट रहे हैं.

दरअसल, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा में एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिसे लेकर अब विवाद हो गया है. उन्होंने जिस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, उसमें शराब पार्टी भी हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद वहां के लोगों ने आयोजकों पर कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : ‘हे बजरंगबली! यह किन प्राणियों के बीच फंसा दिया?’ मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ कि बेबस हो गए धीरेंद्र शास्त्री
असामाजिक तत्वों की साजिश
लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा किया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश ने कहा कि ये लोग हमेशा से सनातन को बदनाम करने की साजिश करते रहे हैं. बाबा बागेश्वर को गुमराह कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया है. ये लोग मानकों को ताक पर कॉलोनी काट रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें