भोपाल/प्रयागराज। Dhirendra Shastri on Maha Kumbh stampede: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ पर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे सियासत तय मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में हर दिन करोड़ों लोग मर रहे हैं। लेकिन जो गंगा किनारे मरेगा उसे मोक्ष मिलेगा।

वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रोताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारा एक कम्युनिस्ट बुद्धि का पुराना मित्र है। हमसे कह रहे थे बाबा क्या हुआ अब पर्ची खोलोगे? हमने कहा बिल्कुल खोलेंगे।” 

धीरेंद्र शास्त्री बोले- लोग मरे नहीं, उन्हें मोक्ष मिला है

उन्होंने आगे बताया, ” शख्स ने मुझसे कहा कि इतने महात्मा, साधु, इतने जपी-तपी, फिर भी इस घटना पर आपका क्या विचार है? हमने कहा- देश में हर दिन लोग मर रहे हैं। कुछ दवा के बिना मर रहे हैं, कोई स्वास्थ्य की व्यवस्था, कुछ हार्ट अटैक से मर रहे हैं। निश्चित यह घटना निंदनीय है और विचित्र है। पर यह महाप्रयोग है, मृत्यु सबकी आनी है, एक दिन मरना सबको है। जो गंगा किनारे मरेगा वह मोक्ष पाएगा। यहां कोई मरा नहीं है। असमय चले गए हैं तो दुख हुआ है। लेकिन उन्हें मोक्ष मिला है।

पहले भी प्रयागराज नहीं आने वालों को कहा था देशद्रोही

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले यहां नहीं आने वालों को देशद्रोही कहा था। उन्होंने कहा था, “हमने डुबकी लगा ली, यहां बीमारियां दूर होती हैं। जो बीमारियां फैलने की बात कह रहे हैं, यहां आनंद देखिए। हर जगह हिंदुत्व का उत्साह है। हर व्यक्ति को आना चाहिए। जो यहां नहीं आएगा, वह पछताएगा, देशद्रोही कहलाएगा।”

मौनी अमावस्या पर इस तरह हुआ था हादसा

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या से पहले देर रात 1 बजे के करीब भगदड़ मच गई थी। रात के 1 बजे के करीब जब लोग घाट की तरफ जा रहे थे तो बैरिकेडिंग के पास सोए लोगों के पैरों में फंसकर गिर गए, जिसके बाद पीछे आ रही भीड़ एक ऊपर एक गिरती चली गई। जिसे काबू कर पाना मुश्किल होता गया। लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए भागते रहे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

MP के 5 श्रद्धालुओं की भी हुई थी मौत

भगदड़ में मध्य प्रदेश के 5 मृतक शामिल हैं। भोपाल के बृजमोहन शर्मा, नर्मदापुरम के उमेश सराठे, छतरपुर की हुकुम लोधी, रायसेन के मोहनलाल अहिरवार और शीला सोनी की हादसे में मौत हुई है। हुकुम की 19 साल की बेटी घायल है। इसके अलावा भितरवार के हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू लापता हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H