अमित पवार, बैतूल। विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) लगातार नए विवादों में फंसते जा रहे हैं। राधा रानी को लेकर विवादित बयान देने के बाद कल उन्होंने बरसाना जाकर श्रीजी के सामने नाक रगड़कर माफी मांग ली थी। लेकिन अब ताप्ती नदी को लेकर दिए गए बयान से वे भक्तों के निशाने पर आ गए हैं। एक कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ताप्ती का श्रीकृष्ण के प्रति आकर्षण हो गया था। जिसके बाद यमुना जी ने ताप्ती को श्राप दिया था। उनके इस विवादित बयान के बाद अब लोगों में काफी आक्रोश है। पुजारी कर रहे हैं कि वे ताप्ती मां से मुलताई आकर माफी मांगें वरना उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान: तुलसीदास को बताया गंवार, Video Viral

श्रीकृष्ण के प्रति ताप्ती को हुआ था आकर्षण: पं प्रदीप मिश्रा

दरअसल बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंन ताप्ती नदी पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कह दिया कि ‘माता यमुना और उनकी छोटी बहन ताप्ती की आपस में कभी नहीं बनी। यमुना जी का नियम था कि जिस समय उनके घाट पर भगवान रास करेंगे, उस समय यमुना ठाकुर जी के श्री विग्रह पर आए पसीने को पोंछने के लिए जाएंगी।

एक बार यमुना का रूप रखकर ताप्ती चली गईं। ताप्ती ने श्री विग्रह के पसीने को पोंछ दिया। इसी दौरान यमुना जी वहां पहुंचीं और ताप्ती को वहां देखा। यमुना जी को गुस्सा आ गया। उन्होंने पूछा तो ताप्ती ने कहा-मैं कृष्ण को अपना बनाना चाहती हूं।’

इस पर यमुना ने क्रोध में आकर ताप्ती को श्राप दिया कि किसी भी नदी में अस्थियां विसर्जित होंगी तो उनको गलने में 44 दिन लगेंगे लेकिन तेरे जल में वे तुरंत समाप्त हो जाएंगी। आज भी ताप्ती नदी में अस्थियों को डाला जाता है तो वह डेढ़ घंटे के अंदर पानी में बह जाती है।’

बरसाना में पंडित प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी: लोगों ने की धक्का-मुक्की, कहा- इनसे कान पकड़वाओ

कल ही बरसाना में राधा रानी से मांगी थी माफ़ी 

गौरतलब है कि कल शनिवार को पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) को ब्रज वासियों की नाराजगी के बाद आखिरकार बरसाना पहुंचकर राधा रानी (Radha rani) से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने श्री जी के मंदिर पहुंचकर राधा रानी के सामने नाक रगड़कर माफी मांगी और अपने बयान को लेकर ब्रज के लोगों ने भी माफी मांगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m