मथुरा। सीहोर वाले (Sehore Wale) प्रसिद्द कथा वाचक (famous Katha Vachak) पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) को ब्रज वासियों की नाराजगी के बाद आखिरकार बरसाना पहुंचकर राधा रानी (Radha rani) से मांफी मांगनी पड़ी। उन्होंने श्री जी के मंदिर पहुंचकर राधा रानी के सामने नाक रगड़कर माफ़ी मांगी और अपने बयान को लेकर ब्रज के लोगों ने भी माफ़ी मांगी। यह मामला खत्म होने के बाद अब एक नया वीडियो सामने आ रहा है जिसमें उनसे बदसलूकी की जा रही है। 

गौ माता के प्रति ऐसा प्रेम: गाय के निधन के बाद अंतिम संस्कार, हरिद्वार में अस्थि विसर्जन, अब ग्रामीणों ने की पगड़ी रस्म, 5 हजार लोगों के लिए भंडारा का आयोजन

दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ महापंचायत बुलाई गई थी। साधु-संतों और गोस्वामी ने पंचायत कर मांग की थी कि प्रदीप मिश्रा राधारानी मंदिर आकर नाक रगड़कर माफी मांगे। बढ़ते विरोध को देखते हुए आज जैसे ही वे ब्रज वासियों के बीच पहुंचे, लोगों ने उनसे बदसलूकी करनी शुरू कर दी। इस बीच भीड़ में मौजूद कुछ लोग यह कहते हुए भी सुने गए “कान पकड़वाओ कान”।

पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान: तुलसीदास को बताया गंवार, Video Viral

हालांकि कड़ी सुरक्षा होने की वजह से सुरक्षाकर्मी उन्हें मंदिर तक ले गए जहां कथावाचक ने राधा रानी के सामने नाक रगड़कर माफी मांगी। इसके बाद उन्होंने ब्रजवासियों से भी माफ़ी मांगी और वहां से चले गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मेरी वाणी और मेरे शब्दों से कोई दुःख पहुंचा है तो वे माफ़ी मांगते हैं।

दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बीते दिनों खंडवा के ओंकारेश्वर में आयोजित कथा में कहा था कि “राधा जी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। जिससे प्रेमानंद जी महाराज समेत पूरे मथुरावासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m