Sports News. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में पंड्या भाईयों हार्दिक और क्रुणाल के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. लीग का 51वां मैच दोपहर 3.30 बजे से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मौजूदा चैंपियन और अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे गुजरात टाइटन्स का मुकाबला रविवार को यहां जब लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा तो इस मैच में पंड्या बंधुओं के कप्तानी कौशल की भी परीक्षा होगी. गुजरात ने अब तक लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से सात मैच जीते हैं. दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने इतने ही मैचों में पांच जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया था.
बता दें कि, गुजरात की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है. पिछले दो मैचों में कप्तान हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी करके फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रन बनाने के मामले में निरंतरता दिखाई है. गेंदबाजी में नूर अहमद और राशिद खान की अफगानिस्ता की स्पिन जोड़ी ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी जिन्होंने पावरप्ले में गुजरात को सफलता दिलाई है. डेथ ओवरों में अनुभवी मोहित शर्मा ने किफायती गेंदबाजी की है.
लखनऊ पिछले मैच में चेन्नई के हाथों हारने से बच गया था क्योंकि बारिश के कारण उसे रद्द कर दिया गया था. हालांकि, उस मैच में युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने दबाव की स्थिति में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के कारण बाकी बचे हुए सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी गैरमौजूदगी में मनन वोहरा और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी मैदान पर नजर आ सकती है. मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को भी बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. अगर लखनऊ की टीम इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो उसके 13 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ा देंगे.
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं और तीनों मैचों को गुजरात ने अपने नाम किया है. मौजूदा सत्र में जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब लो स्कोरिंग मैच में हार्दिक की सेना ने लखनऊ को सात रन से हराया था. इससे पहले पिछले सत्र में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तब गुजरात ने क्रमश: पांच विकेट और 62 रन से जीत दर्ज की थी. क्रुणाल की अगुवाई में लखनऊ की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात पर अपनी पहली जीत तलाशने की कोशिश करेगी.
Playing 11 :
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकांडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोश लिटिल, मोहित शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आवेश खान, आयुष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, करुण नायर, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, कर्ण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक