स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन भारतीय टीम ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी थी, उसमें हार्दिक पंड्या और कृणाल पंड्या दोनों ही खिलाड़ियों को चुना, और दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर उतरे, और इतिहास बन गया।
पंड्या ब्रदर्स ने बनाया इतिहास
दरअसल हार्दिक पंड्या और कृणाल पंड्या दोनों ही खिलाड़ी भाई हैं, और ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया से खेलते हुए दोनों ही भाई एक साथ मैदान पर उतरे हैं, हलांकि इससे पहले दोनों भाई आईपीएल में मुबई इंडियंस की टीम से खेल चुके हैं, ऐसा नहीं है कि दोनों भाई पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, कृणाल पंड्या भी टीम इंडिया से इससे पहले ही डेब्यू कर चुके हैं तो वहीं हार्दिक पंड्या तो अब टीम की रीढ़ ही बन चुके हैं। लेकिन वेलिंगटन में टीम इंडिया से दोनो ही भाईयों ने एक साथ खेलकर इतिहास बना दिया है, ऐसा पहली बार हुआ है जब हार्दिक पंड्या और कृणाल पंड्या दोनों ही भाई टीम इंडिया से एक साथ मैदान पर उतरे हैं।
इनसे पहले टीम इंडिया से ये ब्रदर्श भी खेल चुके हैं
ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया से दो भाइयों की जोड़ी पहली बार खेल रही है, इससे पहले इरफान पठान और और यूसुफ पठान दोनों ही भाई एक साथ टीम इंडिया से खेल चुके हैं, इसके अलावा इनसे भी पहले मोहिंदर अमरनाथ, और सुरिंदर अमरनाथ की जोड़ी एक साथ टीम इंडिया से खेल चुकी है।