स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम एक बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के लिए सफेद गेंद और लाल गेंद के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए जा सकते हैं. खबर तो यह भी आ रही है कि, हार्दिक पांड्या को सफेद गेंद के दोनों फार्मेट की कप्तानी दी जा सकती है. अगर हार्दिक कप्तान बन जाते हैं तो भारतीय टीम 2023 का विश्वकप उनके कप्तानी में खेलेगी.

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग हुई है. जिसमें कप्तानी और कोचिंग को लेकर चर्चा हुई है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या को सफेद गेंद फार्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाना लगभग तय है. इतना ही नहीं कप्तानी को लेकर हार्दिक पांड्या से भी चर्चा की गई है. हालांकि, पांड्या ने फैसला लेने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है.

सूत्रों का मानना है कि, ये तो तय है कि बोर्ड ने हार्दिको वनडे और टी-20 क्रिकेट की कमान देने पर विचार-विमर्श किया है. हालांकि इसका फैसला सेलेक्शन कमेटी नियुक्त होने के बाद ही लिया जा सकता है.

वहीं अगर हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी के अगर हामी भर देते हैं तो आगामी सीरीज जो श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी हैं उसमें उन्हें टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं 2023 का विश्वकप भी पांड्या के नेतृत्व में ही टीम इंडिया खेलती नजर आएगी.