दोपहर का खाना खाने के बाद अक्सर शाम को खाने का मन करता है. ऐसे में ज्यादातर लोग बाहर का खाना प्रेफर करते हैं. जैसे चिप्स, समोसे या बिस्किट टाइप के अनहेल्दी चीजें खाते हैं. लेकिन आपको कुछ हेल्दी खाना चाहिए जो सेहत के लिए भी अच्छा रहेगा. आज हम आपको Paneer Bread Roll की रेसिपी बताने जा रहे है. ये हेल्थी होने के साथ-साथ टेस्ट से भी भरपूर है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

Paneer Bread Roll के लिए सामग्री

ब्रेड-6 
पनीर-1 कप (कद्दूकस किया हुआ) 
अदरक-लहसुन का पेस्ट-1 चम्मच 
लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच 
गरम मसाला-आधा चम्मच 
चाट मसाला-1 चम्मच 
टोमेटो सॉस-1 चम्मच 
हरा धनिया-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ) 
नमक-स्वादानुसार 
बटर- 2 चम्मच 
तलने के लिए तेल- जरूरत के अनुसार

पनीर ब्रेड रोल बनाने की विधि

  • Paneer Bread Roll बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लें और उसके किनारे निकाल दें. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …
  • एक कटोरी में पनीर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, बटर, सभी मसाले और सॉस मिक्स करें.
  • ब्रेड पर हल्का पानी लगाएं और कटोरी में तैयार किए गए पनीर मसाला को भरें.
  • हल्का पानी लगाते हुए ब्रेड को रोल की शेप दें.
  • अब तेल गर्म करें और हल्की आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.
  • तैयार हैं टेस्टी पनीर ब्रेड रोल, इसे चाय या सॉस के साथ सर्व करें.