दिल्ली. दिन की शुरुआत भरपूर ऊर्जा के साथ होती है. हमारे शरीर की ऊर्जा को बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सुबह का नाश्ता निभाता है. आमतौर पर कई लोग सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो कि मॉर्निंग ब्रेकफास्ट तो रेग्यूलर करते हैं, लेकिन नाश्ते में वे क्या खा रहे हैं इसकी परवाह नहीं करते हैं. सुबह का नाश्ता हमेशा पौष्टिकता से भरपूर होना चाहिए.

ये देखा गया है कि कई बार पौष्टिक ब्रेकफास्ट होने के बावजूद घर के बच्चे या बड़े भी नाश्ते में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते. इसकी सिर्फ एक वजह होती है कि नाश्ता उन्हें भाता नहीं है. अगर आप भी उनमें से हैं जो कि अपने परिवार की सेहत को लेकर परेशानी में हैं और घर के सदस्यों को पौष्टिक के साथ टेस्टी नाश्ता भी बनाकर सर्व करना चाहते हैं तो हम आज आपको पनीर चीला रेसिपी बताने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप : कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को लगाया गले, इंटरनेट पर मची सनसनी, वायरल हो रहा Video …

यह डिश न सिर्फ खानें में काफी टेस्टी है, बल्कि इसमें मौजूद पनीर और मूंगदाल शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ ही पौष्टिकता से भी भर देती है. घर पर पनीर चीला बनाने के लिए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर बना सकते हैं.

पनीर चीला बनाने के लिए सामग्री

पनीर – 1/2 कप
धुली मूंगदाल – 1/2 कप
हींग – 1/4 टी स्पून
हरा धनिया – 1/4 कप
हरी मिर्च – 4
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
तेल/मक्खन
नमक – स्वादानुसार

पनीर चीला बनाने की विधि

पनीर चीला बनाने के लिए सबसे पहले धुली मूंग की दाल को रातभर भिगोकर रख दें. अब पनीर को अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें. इसके बाद हरी मिर्च और हरा धनिया को बारीक काट लें. अब भिगोई हुई दाल को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें. इसे पीसने से पहले अदरक, हरी मिर्च, नमक और आधा कप पानी भी इसमें मिला दें. अब दाल के पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लें. इसके बाद इसमें हींग डालकर अच्छी तरह से मिला दें.

इसे भी पढ़ें – Vitamin C: अगर आपको भी है अनियमित Periods की समस्या, तो विटामिन सी से मिलेगा फायदा, जानिए कैसे … 

अब एक अलग बर्तन लें और उसमें कद्दूकस किया पनीर, बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और चाट मसाला मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लें. अब एक नॉनस्टिक पैन/ तवा लें और उसे मीडियम आंच पर रखकर थोड़ा सा तेल डालें. अब तवे के बीच में मूंग दाल का पेस्ट डालकर उसे चारों तरफ गोलाकार में फैलाएं. जब चीला नीचे की तरफ से सिक जाए तो उसे पलट दें और चम्मच की मदद से तेल को चीले के चारों और फैला दें.

इसी तरह दोनों साइड से चीले को अच्छी तरह से सेंक लें. जब चीला सिक जाए तो गैस को बंद कर दें. इसके बाद चीले को एक प्लेट में उतार लें. उसमें 2 चम्मच पनीर की स्टफिंग डालकर फैला दें. अब चीले को बीच से मोड़ दें. इस तरह आपका टेस्टी पनीर चीला तैयार हो चुका है. इसे ब्रेकफास्ट के लिए सॉस या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.