कांकेर. जिले में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. यात्री बस कोयलीबेड़ा में खड़ी थी. चालक, परिचालक को बस से नीचे उतार कर नक्सलियों ने बस में आग लगा दी. नक्सलियों ने मोबाइल फोन टॉवर में भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.
बीच बस्ती में बस को आग लगाने से लोगों में दहशत का माहौल है. बस हबीबा बस ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है. नक्सलियों ने मौके पर पोस्टर भी फेंके हैं. वहीं पखांजुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीवी 45 में मोबाइल टॉवर को आग के हवाले किया है. घटना स्थल पर पर्चे भी फेंके हैं.
मलांजकुंडुम के पास नक्सलियों ने पेड़ काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है. आसपास के 7 से अधिक गांव में बैनर पोस्टर भी फेंके गए हैं. नक्सलियों ने पर्चे में नक्सली दर्शन पददा और जागेश सलाम को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाया है और स्थानीय लोगों से इसके विरोध करने की अपील की गई है. वहीं 22 नवंबर को उत्तर बस्तर के कोंडागांव, नारायणपुर ,कांकेर जिले में बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक