अनूप मिश्रा, बहराइच. जनपद बहराइच के कैसरगंज और महसी तहसील क्षेत्रों में बीते दिनों अज्ञात वन्य जीव के हमले से दहशत फैल गई है. घटना के बाद वन विभाग ने सक्रियता बढ़ाते हुए गश्ती दलों का गठन किया है और भोपाल और बंगाल से विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया है. ये टीमें थर्मल ड्रोन की मदद से वन्य जीव की तलाश कर रही हैं.

प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि वन्य जीव की पहचान और लोकेशन के लिए ड्रोन कैमरे, कैमरा ट्रैप और सोलर सीसीटीवी कैमरे संवेदनशील क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देखा गया जीव चितकबरा, धब्बेदार और लंबी पूंछ वाला है, जिसकी बनावट तेंदुए से मेल खाती है. इसी आधार पर संभावित स्थलों पर तीन ट्रैपिंग केज भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : फिर लौटा आदमखोर! भेड़िए ने फिर से दी आमद, 3 महीने की बच्ची की मौत, क्षेत्र में डर का माहौल, वन विभाग अलर्ट

वन विभाग की गश्ती टीम पैदल चलकर पगमार्क और अन्य सुराग खोज रही है. वहीं, जन-जागरूकता दल ग्रामीणों को लगातार सचेत कर रहा है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे रात्रि में अपने घरों के दरवाजे बंद रखकर बच्चों और परिवार को सुरक्षित अंदर सुलाएं. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रभावित इलाकों में पटाखे दगाकर वन्य जीव को भगाने की कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर दिन-रात गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.