गौरव जैन, गौरेला पेंड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर गौरेला से अमरकंटक मार्ग पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव के आसपास बाघिन दिखने से इलाके में दहशत है. बताया जा रहा कि बीते चार दिनों से मंदिर परिसर के आसपास बाघिन घूम रही है. कई मवेशियों का शिकार भी कर चुकी है. बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा.
सड़क पर आते-जाते राहगीरों ने बाघिन का वीडियो बनाया है. वीडियो में बाघिन गौरेला ज्वालेश्वर मंदिर के मुख्य मार्ग पर ही घूम रही है. मवेशियों के शिकार किए जाने के बाद मंदिर परिसर और आसपास के गांवों में बाघिन को लेकर डर का माहौल है. लोग अपने काम धंधा छोड़कर घर में रहने को मजबूर हैं.
वन विभाग की टीम कर रही मॉनिटरिंग
छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैलानी भी आते हैं. बाघिन दिखने से सैलानियों में भी दहशत है. इसकी सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की वन विभाग की टीम बाघिन की लगातार मानिटरिंग कर रही है.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें