एक गांव में लगातार रहस्यमयी आग लगने से लोग दहशत में हैं. यहां तीन भाइयों के मकानों-दुकानों में 10 दिन के अंदर 300 बार आग लग चुकी है. इससे हर कोई हैरान है. बार-बार आग लगने की वजह से यहां फायर ब्रिगेड की गाडियां तैनात है. इस घटना से दमकल विभाग परेशान है. आग का रहस्‍य गहरा गया है और अब इसे सुलझाने के लिए तां‍त्रिक तक बुलाए गए हैं. तांत्रिक से त्र-मंत्र और झाड़ फूंक करवाए जा रहे हैं.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का है. सोरों ब्‍लॉक के रायपुर गांव में इस घटना के चलते लगातार फायर ब्रिगेड तैनात है. तीन भाइयों रूप सिंह, कन्हाई पाल और विजेंद्र के यहां लगातार लग रही रहस्यमयी आग की इन घटनाओं की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि अचानक से उनके बेड, पर्दों, कपड़ों, कैलेंडरों और अन्‍य सामानों से आग की लपटें उठने लगती हैं. आग की कोई पुख्‍ता वजह सामने न होने के चलते गांववाले अब ये मानने लगे हैं कि इसके पीछे कोई असाधारण वजह है. दो दिन पहले इस रहस्‍यमयी आग में सात मिनट के अंदर 11 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की इन रहस्‍यमयी घटनाओं के चलते गांववालों में दहशत का माहौल है.

बक्‍से में बंद कपड़ों में भी लगी आग

गांववालों के मुताबिक तीनों भाइयों के यहां आग लगने का ये सिलसिला दो अप्रैल से चल रहा है. सबसे पहले कन्हाई पाल के घर में आग लगी थी. कन्हाई पाल का कहना है कि शाम को वह घर की छत पर बैठे हुए थे. तभी अचानक कमरे से धुआं उठता दिखा. वहां जाकर देखा तो कपड़ों से आग की लपटें उठ रही थीं. घरवालों और गांववालों ने मिलकर आनन-फानन में आग बुझाई. कन्‍हाई पाल के यहां तो माहौल सामान्य हो गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उनके भाई विजेंद्र के घर में आग लग गई. बेड से धुआं निकलने लगा. तीनों भाइयों के अन्‍य घरों में भी एक-एक कर आग लगनी शुरू हो गई. दूसरे दिन भी यह सिलसिला रहा. मकान के पूजा घर में भी आग लग गई. बक्‍से में बंद कपड़ों में भी आग लग गई.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात

आग का खौफ इस तरह बढ़ गया कि तीसरे दिन लोगों ने सामान घर से निकालकर बाहर रख दिया. इस दौरान घर के बाहरी हिस्‍से में बनी आटा चक्‍की में भी आग लग गई. गांववालों का कहना है कि पिसाई के लिए चक्‍की पर लाई गई गेहूं और आटे की बोरियों में आग लग गई. आटा चक्की के बाद पशुओं के बाड़े में पड़े गन्ने में भी आग लग गई. बार-बार आग लगने की इन रहस्‍यमयी घटनाओं के चलते गांववाले अब निगरानी कर रहे हैं. उधर, प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से लेखपाल को मामले की जांच के लिए लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें – MP में यहां खड़ी बसों में अचानक लग रही आग, 3 दिन में तीसरी बार लगी आग, सभी मामलों में पुलिस खाली हाथ, इधर रहस्यमयी घटना से सहमे लोग

दैवीय आपदा मान तांत्रिकों की ली शरण

गांववालों के बीच यह भी आश्‍चर्य का विषय है कि आखिर सिर्फ इन तीन भाइयों के यहां आग क्‍यों लग रही है. बीते गुरुवार को दोपहर ढाई बजे के बाद विजेन्‍द्र के 11 बीघे खेत में अचानक आग लग गई. सात मिनट के अंदर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. जबकि आसपास के खेतों में आग नहीं लगी. बस कुछ खेतों की बालियां झुलस गईं. तीनों भाइयों के परिवार ने एक दूसरे खेत में फसल काटने के लिए कंपाइन मशीन ठीक की तो वह भी खड़े-खड़े खराब हो गई. मशीन नहीं आ सकी. इसके बाद परिवार ने इसे दैवीय आपदा मान तांत्रिकों की शरण ली है.

बाबा ने तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंकर करने के बाद किया यह दावा

बताया जा रहा है कि आगरा के शमशाबाद से एक बाबा को भाइयों ने बुलाया था. बाबा ने तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंकर करने के बाद दावा किया कि अब उनके घरों में आग नहीं लगेगी. बताया जा रहा है कि इस दावे के कुछ समय बाद एक अन्‍य जगह से आग लगने की सूचना मिली. तीन भाइयों के यहां बार-बार लग रही रहस्यमयी आग की सूचना मिलने पर कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर और एसपी रोहन बोत्रे ने गांव में जाकर पूरी घटना की जानकारी ली. उन्‍होंने परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक