नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को Omicron के 2 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 मामलों में से 12 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और बाकी 12 का इलाज चल रहा है. शहर में नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कोविड केंद्र में 65 ऑक्सीजन बेड तैयार किए हैं.

दिल्ली में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, 6 महीने में सबसे अधिक 107 नए मरीज मिले, एक ने गंवाई जान

 

इस बीच राजधानी के शहरी इलाके में भी दैनिक कोविड 19 मामलों में वृद्धि हुई है. दिल्ली में रविवार को 107 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 6 महीनों में सबसे अधिक एकदिवसीय मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में 25 जून को इससे पहले सबसे ज्यादा 115 मामले सामने आए थे. शहर में कोविड संक्रमण की दर भी 0.17 फीसदी तक पहुंच गई है. ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने इसके इलाज के लिए चार नए निजी अस्पतालों को नामित किया है. इससे पहले केवल दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल को ओमिक्रॉन उपचार के लिए नामित किया गया था.

 

दिल्ली के 5 अस्पतालों में ओमिक्रॉन का होगा इलाज

दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम सिटी अस्पताल, मैक्स साकेत, फोर्टिस वसंत कुंज और बत्रा अस्पताल तुगलकाबाद को तत्काल प्रभाव से भुगतान के आधार पर ओमिक्रॉन के इलाज के लिए अधिसूचित किया है. इन चार निजी अस्पतालों के साथ अब दिल्ली के कुल 5 अस्पतालों में नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन का इलाज किया जाएगा.

 

हमारी सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन उतना खतरनाक नहीं है, लेकिन ये फैलता बड़ी तेजी से है, इसके लक्षण हल्के हैं, इसलिए हमें डरने की जरूरत नहीं है. जो भी जरूरत पड़ेगी, हम सब मिलकर करेंगे. अगर हमने अप्रैल की लहर पर पार पा लिया, तो उपर वाले की कृपा से इसे भी हम मिलकर काबू कर लेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह लहर दिल्ली में न आए. यह हो सकता है, क्योंकि हमने दिल्ली में वैक्सीनेशन भी खूब कर लिया है. दिल्ली के अंदर अभी हमने सीरो सर्वे करवाया था, उसमें 96 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई है. सीएम ने कहा कि अप्रैल के महीने में जो लहर आई थी, उससे हमने जो सबक सीखा है, उसके मुताबिक जो-जो कमियां थी, उसे भी हमने दूर कर लिया है और हम मिलकर इससे निपटने के लिए तैयार हैं.