नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है. कर्नाटक के दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच दूसरे राज्यों में भी एयरपोर्ट पर कई यात्री कोविड पॉजिटिव निकल रहे हैं. अब दिल्ली एयरपोर्ट पर भी 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 3000 यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आए, जिनकी जांच की गई. अब उनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वो सभी ऐसे देशों से आए हैं, जहां ओमिक्रॉन का बहुत रिस्क है. 2 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स लंदन की लैंड की थीं, वहीं एक फ्लाइट पेरिस से आई थी. ऐसे में अकेले गुरुवार को करीब 3 हजार यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किए और उसमें से 6 कोविड 19 से संक्रमित पाए गए.

नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के असर से फिर से यात्रा प्रतिबंध हो सकते हैं लागू

 

एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आ रहे यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था की गई है. हालांकि इसकी वजह से कई यात्रियों को जरूरत से ज्यादा समय एयरपोर्ट पर लग रहा है. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें किसी भी ऐसे टेस्ट की जानकारी नहीं थी और एयरपोर्ट पर ठीक से इंतजाम भी नहीं किए गए हैं.