पणजी। लंबे समय से विचार विमर्श के बाद यह तय हो गया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर पणजी से उपचुनाव लड़ेंगे. मनोहर पार्रिकर इस वक्त विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और उन्हें छै महीने के भीतर विधायक बनना है.

लेकिन किस सीट से पर्रिकर चुनाव लडें इसके लिए पार्टी में लंबी माथापच्ची की. इसके बाद पणजी का नाम फाइनल हुआ. गोवा भाजपा ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
 मनोहर पार्रिकर ने मार्च में गोवा के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के लिए रक्षामंत्री पद से इस्तीफा दिया था. पणजी का प्रतिनिधित्व अभी विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिंकर कर रहे हैं,  जिन्होंने पर्रिकर के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए इस्तीफा देने के बाद 2014 में उपचुनाव लड़ा था. वो अपनी इच्छा से इस पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं.
गोवा के भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बताया कि पर्रिकर पणजी से उपचुनाव लड़ेंगे जबकि सिद्धार्थ कुनकोलिंकर इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं.