टीवी इतिहास की सबसे चर्चित बीआर चोपड़ा की सीरीज ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदान निभाने वाले एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) को लेकर एक बूरी खबर आ रही है. खबर मिल रही है कि आज 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे उनका निधन हो गया है. उनके निधन की पुष्टि उनके सह-कलाकार और ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले अर्जुन फिरोज खान (Arjun Feroz Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर किया है.

बता दें कि पंकज धीर (Pankaj Dheer) की मौत ने सभी को चौंका दिया है. वो लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. लेकिन आज 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे को जंग हार गए. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पर्ले में शाम 4.30 बजे किया जाएगा. पंकज CINTAA के पूर्व जनरल सेक्रेटरी रहे थे. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. फिरहार उनके बेटे निकितन धीर (Nikitin Dheer) की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

सह-कलाकार ने जताया दुख

एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) के निधन की खबर देते हुए अर्जुन फिरोज खान (Arjun Feroz Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक फोटो शेयर करते हुए और कहा कि उनके दोस्त का निधन हो गया है और वो इससे काफी दुखी है.

कैसे मिला था कर्ण का रोल?

बता दें कि पंकज धीर (Pankaj Dheer) ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट में काम किया था. लेकिन उन्हें साल 1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत से फेम मिला था. इस शो में पंकज धीर (Pankaj Dheer) ने कर्ण का रोल प्ले किया था. उन्होंने जिस संजीदगी के साथ इस किरदार को निभाया था, उसकी आज भी मिसाल दी जाती है. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने अर्जुन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था. लेकिन उनका ऑडिशन अच्छा जाने के बावजूद ये रोल फिरोज खान को मिला.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

इसकी वजह बताते हुए पंकज धीर (Pankaj Dheer) ने कहा था कि मेकर्स चाहते थे वो बृहन्नला के रोल के लिए अपनी मूंछे हटवाएं. ऐसा करने से पंकज ने मना कर दिया था. उनकी इस जिद ने बीआर चोपड़ा को नाराज कर दिया था. उन्होंने गुस्से में एक्टर को स्टूडियो से बाहर कर दिया था. उनका कॉन्ट्रेक्ट फाड़ दिया था. 6 महीने तक पंकज बिना काम के भटकते रहे. फिर कुछ समय बाद बीआर चोपड़ा ने पंकज को कर्ण के रोल में कास्ट किया था.